सोनीपत, 22 जुलाई (हप्र)
राजकीय औद्योगिक संस्थान (आईटीआई) सोनीपत में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 45 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के भाई वरिष्ठ भाजपा नेता माईराम कौशिक ने किया।
उन्होंने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है हर युवा के हाथ में रोजगार हो ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले युवाओं को रोजगार प्रदान करने का महत्वपूर्ण मंच है। केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा स्टार्टअप या स्टैंड अप इंडिया योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई गई हैं, जिसका लाभ लेकर युवा स्वरोजगार भी स्थापित कर सकते हंै।
कार्यक्रम के दौरान माईराम कौशिक व भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोण करते हुए युवाओं को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान आईटीआई सोनीपत के प्रिंसिपल एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार विक्रम सिंह ने बताया कि आज के रोजगार मेले में 45 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। मेले का उद्देश्य छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करना था।