पानीपत (हप्र) : जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र अहलावत ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत सोमवार को पानीपत ग्रामीण हलके के गांव रिसालु का डोर टू डोर दौरा किया। उन्होंने भाजपा सरकार की विफलताओं और कांग्र्रेस पार्टी की घोषणाओं व नीतियों से ग्रामीणों को अवगत करवाया। ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे गये ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन पर अमल करते हुए समाधान किया जा सके। जितेंद्र अहलावत ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते आज किसान,मजदूर, व्यापारी, दुकानदार व युवा सहित हर वर्ग परेशान हो चुका है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हलके के लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर विक्रम, सिकंदर, करीम मास्टर, काला, कृष्ण लठवाल, वारिस खान, अनिल शर्मा, जगदीश, सुरेश, मोनू, नरेश व सोनू आदि मौजूद रहे।