यमुनानगर, 22 जुलाई (हप्र)
हरियाणा कला परिषद, अम्बाला मंडल और न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया गया। 10 अगस्त तक चलने वाली कार्यशाला का उद्घाटन हरियाणा कला परिषद के नीरज कुमार ने किया। कार्यशाला में नाट्य कला का प्रशिक्षण नीरज कुमार देंगे और राजेश सहायक निर्देशक होंगे। उद्घाटन समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने हरियाणवी लोकनृत्य से धमाल मचाया। स्कूल प्रबंधक जीएस शर्मा ने कहा कि नाट्य कला एवं नृत्य भारतीय संस्कृति की अनुपम देन है। रंगमंच हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और हमें इस धरोहर को संभाल कर रखना होगा। आज की युवा पीढ़ी आधुनिकता की होड़ में लोक संगीत एवं रंगमंच से दूर होती जा रही है, इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम उन्हें इन सब की महत्वपूर्ण जानकारी देकर इसकी महत्ता को समझाने का प्रयास कर सकते हैं। मुख्य अध्यापिका डॉ. बिन्दु शर्मा ने हरियाणा कला परिषद का धन्यवाद किया।