गन्नौर (सोनीपत), 22 जुलाई (हप्र)
कनाडा में खजांची की नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को बड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी अंबाला के गांव हल्दारी का रहने वाला मोहित है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। हरियाणा पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर पानीपत में कार्यरत गन्नौर क्षेत्र के गांव सनपेड़ा के बलवान सिंह ने 5 जनवरी को थाना बड़ी में शिकायत दी थी कि उनके बेटे अंकित ने फेसबुक पर राहुल जट के नाम से एक विज्ञापन देखा। जिसमें लिखा था कि उन्हें कनाडा में एक रिजार्ट में खजांची के पद के लिए दो लडक़ों या लड़कियों की आवश्यकता है। जिसके लिए पीआर वीजा के लिए कोई पैसा नही लगेगा और वीजा का पैसा उनके वेतन से ही कटेगा। विज्ञापन देखने के बाद उनके बेटे ने राहुल जट से संपर्क किया तो उसने अपनी बुआ के लड़के मोहित का मोबाइल नंबर दिया था। इसके बाद मोहित ने उसके बेटे को अपने झांसे में ले लिया था।