फरीदाबाद (हप्र) : यूरोलॉजिकल देखभाल को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने स्ट्रोक प्रोग्राम और स्ट्रोक क्लीनिक की शुरुआत की है। यह प्रोग्राम अत्याधुनिक 5जी सक्षम एम्बुलेंस की सुविधा से सुसज्जित है। विश्व मस्तिष्क दिवस पर शुरू की गई इस तरह की यह पहली पहल है। हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी विभाग का नेतृत्व न्यूरोलॉजी के डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. कुणाल बहरानी कर रहे हैं। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स का मानना है कि स्ट्रोक के लक्षणों को शीघ्र समझकर एवं रोगी को नजदीकी स्ट्रोक रेडी हॉस्पिटल पहुंचाकर उसकी जान बचायी जा सकती है। 5जी एम्बुलेंस एक स्मार्ट एम्बुलेंस है और इसमें 24 घंटे सातों दिन निरंतर निगरानी, उच्च डेटा ट्रांसफर गति के लिए वाई-फाई 6, स्ट्रोंग इंजन सटीक अलर्ट और उच्च रेंज सिग्नल के आधार पर असाधारण डेटा कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं हैं। ये सुविधाएं एम्बुलेंस और हॉस्पिटल में तैयार मेडिकल टीम को जोड़ने के लिए बेहतरीन समाधान प्रदान करती हैं और मरीज को आपसी सहयोग की मदद से गोल्डन ऑवर के अंदर हॉस्पिटल में पहुचाने के कार्य को आसान बनाती हैं। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद एक स्ट्रोक आईसीयूए एक स्ट्रोक रिहेबिलिटेशन यूनिट, न्यूरो.फिजिशियन, एक रेडियोलॉजिस्ट, एक स्ट्रोक थेरेपिस्ट, एक फिजियोथेरेपिस्ट, एक न्यूरो.इंटरवेंशनिस्ट और एक स्ट्रोक इंटरवेंशनिस्ट की एक व्यापक टीम से पूरी तरह सुसज्जित है। इस एम्बुलेंस को फरीदाबाद के जिला सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता ने रवाना किया।