सोनीपत, 22 जुलाई (हप्र)
पूर्व मंत्री कविता जैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कविता जैन ने कहा कि हमारे चुनाव हारते ही शहर के विकास को ग्रहण लग गया। मंजूर किए गए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट को पूरा होने में वर्षों का समय लगा गया अन्यथा कब के पूरे हो गए होते और लोगों को सुविधा मिलने लगती। कविता जैन सोमवार को वार्ड नंबर-16, 17, 18, 19 में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि तीसरी बार शहर की जनता आशीर्वाद देती तो ड्रेन-6 को कवर करने का काम पूरा हो जाता। बस स्टैंड शहर से बाहर शिफ्ट हो जाता, नगर निगम का नया कार्यालय शुरू हो जाता, ककरोई रोड पर निर्माणाधीन पीने के पानी का संयंत्र शुरू होकर कॉलोनियों को पानी मिलना शुरू हो जाता और भी नये प्रोजेक्ट शुरू होते। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य राजनीति के माध्यम से सेवा करने है जबकि चुनाव मैदान में उतरने वाले बरसाती नेताओं का काम सब्जबाग दिखाकर वोट हासिल करना हैं। उन्होंने कहा कि मंडी क्षेत्र की बिजली समस्या के समाधान के लिए पुरानी तहसील के पीछे 33 केवी सब स्टेशन बनाने के लिए प्रयासरत है। बैठक में सतपाल कौशिक, किरणपाल, नीटू वाल्मीकि, सतपाल कटारिया, जोगिंदर सेठा, आजाद सरपंच, पवन स्वामी, अंग्रेज स्वामी आदि मौजूद रहे।