बल्लभगढ़, 23 जुलाई (निस)
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने मोदी सरकार-3 के पहले बजट को जनविरोधी और प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना करार देते हुए कहा कि आंकड़ों के हिसाब से बड़ी बड़ी बातें कही जाती हैं, सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र को विशेष पैकेज दिया गया लेकिन हरियाणा जैसा राज्य जो देश के विकास में अहम योगदान देता है, वहां किसान के लिए क्या कोई बड़ा फैसला लिया? भाजपा सरकार ने किसान के सामने अस्तित्व बचाने का संकट पैदा किया है, साथ ही 10 साल में भयावह बेरोजगारी बढ़ाई है। यहां जारी बयान में मनोज अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को आधी अधूरी नौकरी दे रही है और देश का नौजवान पक्की नौकरी चाहता है। यह बजट नाउम्मीदी का साक्षात पुलिंदा है, यह आंकड़ों की खोखली बाज़ीगरी है। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पीसीसी डेलीगेट व महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि यह एक असफल सरकार का बजट है। जिसने हर वर्ग को निराश किया।