भिवानी, 23 जुलाई (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस के उद्योग सैल के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि यह एक निराशाजनक बजट है। वित्त मंत्री के बजट भाषण में आम लोगों के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ भी सुनने को नहीं मिला। आम लोगों की आय में सुधार के लिए उठाए गए किसी भी कदम का अपर्याप्त उल्लेख था।बुवानीवाला ने कहा कि जब बात गंभीर आय असमानता की आती है तो सरकार की ओर से हमें बहुत कम देखने को मिलता है। देश में रोजगार के सबसे बड़े स्त्रोत एमएसएमई के लिए भी कोई केंद्र सरकार की नकारात्मक सोच है। उन्होंने कहा कि गत 10 वर्षों में देश में बेरोजगारी बढ़ी है। हरियाणा की बात करें तो हमारा राज्य बेरोजगारी के मामलों में अव्वल आया है, जो कि सरकार के लिए शर्मनाक बात है। विकसित होने की बात कहने वाली सरकार आखिर किस लिहाज से खुद को विकसित बताती है यह समझ से परे है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को सम्मान निधि के नाम पर बहकाया है। किसानों की समस्याओं को नहीं समझा गया, उन्हें दूर करना तो दूर की बात है। बजट में किसानों के लिए कोई खुशखबरी नहीं है। युवाओं को जिस तरह से रोजगार व वेतन की बात करने की बात कर रही है, वह सिर्फ झुनझुना ही है। युवाओं को भी सरकार ने ठगने का काम किया है। उन्हें आधी-अधूरी नौकरी देने का काम सरकार कर रही है, जबकि युवा चाहता है कि उसे स्थायी नौकरी मिले। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आम बजट में कांग्रेस के विषयों को तोड़मरोड़ कर शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि टैक्स में दी गई छूट नौकरी वालों को कोई लाभ नहीं दे पाएगी। यह सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक सीमित रह जाएगी।
बिहार और आंध्रप्रदेश को ही ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है।