नयी दिल्ली, 23 जुलाई (एजेंसी)
देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई को 951 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए गए हैं, जिसमें पिछले वित्त वर्ष की तुलना में करीब 1.79 प्रतिशत की मामूली गिरावट हुई है। यह प्रावधान एजेंसी के संस्थापन संबंधी व्यय के लिए है, जिसे लोक सेवकों, निजी व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों और अन्य गंभीर अपराधों के मामलों की जांच और अभियोजन का काम सौंपा गया है। सीबीआई के आवंटन में उसके प्रशिक्षण केंद्रों का आधुनिकीकरण, तकनीकी और फोरेंसिक सहायता इकाइयों की स्थापना, व्यापक आधुनिकीकरण और सीबीआई के लिए भूमि की खरीद/कार्यालय/ आवास भवनों का निर्माण जैसी विभिन्न परियोजनाओं के लिए प्रावधान भी शामिल हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस को 11,400.81 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष से छह प्रतिशत कम है।