चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में हरियाणा के हाथ खाली रहे हैं। सीधे तौर पर राज्य को कोई बड़ा तोहफा नहीं मिला, लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूर राज्य को मिलेगा। जानकारों का कहना है कि कृषि प्रधान हरियाणा को केंद्र की कृषि योजनाओं का फायदा मिल सकेगा। इसी तरह से युवाओं, महिलाओं व गरीबों से जुड़ी योजनाओं का लाभ भी हरियाणा उठा सकेगा।
राज्य की नायब सरकार शहरों की तर्ज पर ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास’ योजना शुरू कर चुकी है। केंद्र सरकार ने भी ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों के लिए दो करोड़ घर बनाने का फैसला लिया है। हरियाणा को भी इसका कोटा मिलेगा।