बसपा अध्यक्ष और उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बजट को ‘अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि मायूस करने वाला ज्यादा बताया। बसपा प्रमुख मायावती ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘केंद्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्ना सेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ‘अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है।’