नयी दिल्ली, 23 जुलाई (एजेंसी)
बजट में गृह मंत्रालय के लिए 2,19,643.31 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें 1,43,275.90 करोड़ रुपये का बड़ा हिस्सा सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय पुलिस बलों के लिए चिन्हित है। बजट में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को 42,277 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह को 5,985.82 करोड़, चंडीगढ़ को 5,862.62 करोड़, लद्दाख को 5,958 करोड़ और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन दीव को 1,490.10 करोड़ रुपये दिए गए हैं। जनगणना से संबंधित कार्य के लिए 1,309.46 करोड़ और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के लिए 1,606.95 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
अर्द्धसैनिक बलों में, सीआरपीएफ को 31,543.20 करोड़ रुपये मिले, बीएसएफ को 25,472.44 करोड़, सीआईएसएफ को 14,331.89 करोड़, आईटीबीपी को 8,634.21 करोड़, एसएसबी को 8,881.81 करोड़ और असम राइफल्स को 7,428.33 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। आईबी को 3,823.83 करोड़,, विशेष सुरक्षा समूह को 506.32 करोड़ आवंटित किए गए हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल के व्यय के लिए 1,248.91 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं और आपदा प्रबंधन, राहत एवं पुनर्वास तथा राज्य सरकारों को अनुदान सहायता आदि के लिए 6,458 करोड़ का आवंटन प्रस्तावित है।