चंडीगढ़, 23 जुलाई (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ़ सुशील गुप्ता ने मंगलवार को नयी दिल्ली में रोहतक से पूर्व निगम पार्षद सुरेश मुंजाल, फतेहाबाद से जिला परिषद का निर्दलीय चुनाव लड़ चुके कमल बिसला और पानीपत से रीतू अरोड़ा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर कांगेस छोड़कर कई नेताओं ने अपने समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। बरोदा विधानसभा से संबंधित संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े जयदीप गठवाला भी अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सुशील गुप्ता ने कहा कि जब से पार्टी संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा में केजरीवाल की पांच गारंटियां दी हैं, तब से हरियाणा में भाजपा की नींद उड़ी हुई है। सुनीता केजरीवाल ने जब से पांच गारंटियां – अच्छी और फ्री शिक्षा, अच्छी चिकित्सा, फ्री बिजली, हर युवा को रोजगार और हर महिला को एक हजार रुपए माह देने की बात कही है, तो आनन-फानन में मुख्यमंत्री नायब सिंह भी घोषणाएं कर रहे हैं। स्थिति यह है कि उनके अधिकारी साफ कह रहे हैं कि इन्हें व्यवहारिक रूप से लागू नहीं किया जा सकता। गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की गारंटियां हरियाणा में काम नहीं करेंगी। चूंकि दिल्ली और पंजाब में काम नहीं किया। हरियाणा के लोग हर रोज देखते हैं कि दिल्ली और पंजाब में 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों का बिजली बिल जीरो आ रहा है।