सोनीपत, 23 जुलाई (हप्र)
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में जारी की गई तीसरी वरीयता सूची में शामिल 246 विद्यार्थियों में से 133 विद्यार्थियों ने ही फीस जमा करवाकर दाखिला लिया है। जबकि 113 विद्यार्थियों ने मनपसंद ट्रेड नहीं मिलने से दाखिला प्रक्रिया से दूरी बनाए रखी। सूची में शामिल विद्यार्थियों के पास मंगलवार को अपना दाखिला सुनिश्चित करवाने का अंतिम दिन रहा। आईटीआई में दिन भर विद्यार्थियों को आना-जाना लगा रहा। तीन चरणों की दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने तक 476 विद्यार्थियों ने अपना दाखिला सुनिश्चित करवाया है।
जिले की 13 आईटीआई में 3956 सीटों के लिए 7 से 25 जून तक आवेदन प्रक्रिया चली थी। 28 जून को पहली वरीयता सूची जारी की गई थी। जिसमें सोनीपत आईटीआई में निर्धारित सीटों के लिए 467 विद्यार्थियों का नाम शामिल किया गया था। अंतिम तिथि तक महज 228 विद्यार्थियों ने ही अपना दाखिला करवाया था।
दूसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया में शामिल 186 विद्यार्थियों में से 115 ने ही दाखिला लिया था। तीसरी वरीयता सूची में शामिल 246 विद्यार्थियों में से 133 ने ही दाखिला लिया है। तीन चरणों की दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने पर 33 ट्रेड्स की 964 सीटों पर 476 विद्यार्थियों ने ही अपना दाखिला लिया, जबकि 488 सीटें अभी भी रिक्त हैं। मनपसंद ट्रेड नहीं मिलने से जिन विद्यार्थियों ने दाखिले से दूरी बनाए रखी, अब उन्हें चौथी वरीयता सूची जारी होने का इंतजार है। तीन चरणों की दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 24 जुलाई से चौथे एवं अंतिम चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आईटीआई में तीन चरणों की दाखिला प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। बुधवार से चौथे एवं अंतिम चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए रिक्त सीटों की सूची जारी की जाएगी। 30 जुलाई को चौथी वरीयता सूची जारी की जाएगी, जिसमें शामिल विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने के लिए 6 अगस्त तक का समय दिया जाएगा। सोनीपत आईटीआई में 964 सीटों पर अब तक 476 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।
-विक्रम सिंह, प्राचार्य, आईटीआई, सोनीपत