चरखी दादरी, 23 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस नेता व यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अनिल धनखड़ ने कहा कि भाजपा को अपने ‘नॉन स्टॉप हरियाणा’ के नारे को बदलकर ‘फुल स्टॉप हरियाणा’ कर लेना चाहिए। क्योंकि इस सरकार ने 10 साल में प्रदेश में निवेश, औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, खिलाडि़यों के सम्मान, फसलों के दाम, शिक्षा व स्वास्थ्य तंत्र विस्तार पर फुल स्टॉप लगाने का काम किया है। उन्होंने भाजपा के दस साल में दादरी में स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थानों के विकास पर फूल स्टॉप लगाने के आरोप भी लगाये। धनखड़ ने एक बयान में बताया कि भाजपा सरकार में अगर कुछ नॉन स्टॉप है तो वो बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशा और युवाओं का पलायन है।
भाजपा सरकार ने ओबीसी आरक्षण पर, कांग्रेस की ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति व नौकरियों में खिलाडि़यों के लिए 3% आरक्षण को बंद करके खिलाडि़यों के भविष्य पर भी फुल स्टॉप लगाया है। फैमिली आईडी के जरिए गरीबों के राशन, बुजुर्गों की पेंशन, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के जरिए किसानों की एमएसपी और प्रदेश को बदमाशों की शरणस्थली बनाकर भाजपा ने आम आदमी की जिंदगी पर भी फुल स्टॉप लगाने का काम किया है।