जींद, 23 जुलाई (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बलजीत रेढू ने कहा कि भाजपा का नारा नॉन स्टॉप हरियाणा नहीं फुल स्टॉप हरियाणा होना चाहिए, क्योंकि इस सरकार ने 10 साल में प्रदेश में निवेश, औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, खिलाड़ियों के सम्मान, फसलों के दाम, शिक्षा व स्वास्थ्य तंत्र के विस्तार पर फुल स्टॉप लगाने का काम किया है। बीजेपी सरकार में अगर कुछ नॉन स्टॉप है, तो वह बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और नशा। रेढू ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस शासन में एक स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, 6 मेडिकल कॉलेज, एम्स और कैंसर इंस्टीट्यूट जैसे बड़े संस्थान बने। 641 नए ग्रामीण अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी बने, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे इस कार्य पर फुल स्टॉप लगा दिया। कांग्रेस ने 12 नए सरकारी विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, 154 पॉलिटेक्निक कॉलेज, 56 आईटीआई, 4 इंजीनियरिंग कॉलेज, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, बाबासाहेब अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी और ढ़ाई हजार सरकारी स्कूल बनाए।