सफीदों, 23 जुलाई (निस)
हरियाणा कान्फेड के चेयरमैन एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने पांच दिवसीय पैदल यात्रा के दौरान आज कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचायत व नगर निकाय चुनाव में बीसी-ए के लिए 8 प्रतिशत तथा बीसी-बी के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण का ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन वर्गों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास किया है। पहले इन वर्गों को 15 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध था जो अब बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया गया है।
कर्मवीर सैनी ने आज अपनी पैदल यात्रा के दौरान सिवानामाल, भंभेवा, मालसरी खेड़ा, मोरखी, गांगोली, खरक गागर, कालवा, भुराण तथा पिल्लूखेड़ा मंडी में लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि क्रीमीलेयर की आय सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दी गई है, जिसमें कृषि और नौकरी की आय नहीं जोड़ी जाएगी।
पैदल यात्रा में प्रमुख रूप से टीटोखेड़ी के सरपंच राजेंद्र कश्यप, सरफाबाद के सरपंच विरेंद्र, जगदीश कश्यप, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिल्लूखेड़ा रामफल, संजय रोड़, सरपंच रोशन गुर्जर, पूर्व पार्षद विनोद सैनी, जामनी के पूर्व सरपंच जयकिशन, रामफल नंबरदार बनियाखेड़ा, मोरखी के पूर्व सरपंच मुकेश आर्य, ब्लॉक समिति सदस्य जसमेर, मांगेराम, सिवानामाल के सरपंच रामनिवास शर्मा, पूर्व सरपंच जिले सिंह, मनोज शर्मा, हवासिंह व अनिल राणा शामिल रहे।