इन्द्री, 23 जुलाई (निस)
केन्द्र सरकार का वर्ष 2024-25 का आम बजट गांव, गरीब किसान, महिला, नौजवान सहित समाज के सभी तबके के समग्र विकास का रोडमैप है।
यह बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है। ये बात विधायक राम कुमार कश्यप ने केंद्र सरकार के बजट का स्वागत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आम बजट-2024 ने हर वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत देने का कार्य किया है। देश की जनता के लिए जो विकासात्मक योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसके लिए और बजट बढ़ेगा। केन्द्र सरकार ने इस बजट में हर वर्ग को राहत पहुंचाने के साथ-साथ खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है।