जगाधरी, 23 जुलाई (निस)
हरियाणा के कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया आम बजट-2024 में हर वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत देने का कार्य किया गया है। केन्द्र सरकार ने इस बजट में हर वर्ग को राहत पहुंचाने साथ-साथ खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि दुनिया में भारत तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है और दुनियाभर के लोगों ने इसकी सराहना की है। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट- 2024 में आम करदाताओं को राहत देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
बजट में युवाओं के लिए मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये तथा 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा, एजुकेशन लोन के लिए जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन दिया जाएगा और इस लोन का 3 प्रतिशत तक पैसा सरकार द्वारा दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने बताया कि इसके लिए ई -वाउचर्स लाए जाएंगे,जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे। कंवरपाल ने बताया कि लोगों को जिस तरह के बजट की उम्मीद थी, ठीक वैसा ही यह बजट है। मंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का संकल्प इस बजट के हर पहलू में नजर आता है।