कैथल, 23 जुलाई (हप्र)
जाट शिक्षण संस्थान कैथल में धन्ना भक्त के नाम से भव्य ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जाट हाई स्कूल सोसाईटी के प्रशासक चंद्रशेखर सहारण ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही व सेवानिवृत्त एक्सईएन रामपाल ने शिरकत की।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत से पूर्व मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष व धन्ना भक्त की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद लिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही में अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने पूर्वजों के इतिहास के बारे में अवश्य जानें। धन्ना भक्त एक किसान के घर में जन्म लेकर एक अच्छे कवि व भक्त बने, जिनकी वाणियों के माध्यम से हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रशासक चंद्रशेखर सहारण ने भी अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं से कहा कि वह कितनी भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर लें, लेकिन अपने संस्कारों को न भूलें। इस अवसर पर रामफल चहल ठेकेदार ने जाट शिक्षण संस्थान के विकास में सहयोग के लिए 31000 रुपए की राशि की भी घोषणा की। इस अवसर पर जाट शिक्षा समिति के पूर्व प्रधान बलवान कोटड़ा, पूर्व संयोजक सतवीर मलिक, एडवोकेट जयप्रकाश जागलान, सूरज सहारण, रतन चंदन, दलवीर पूनिया, एडवोकेट मनोज सहारण, केसा राम, प्रेम सिंह मलिक, ईश्वर सिंह कादियान, प्राचार्य डा. राजकला पूनिया सिहाग, डॉ. दिनेश ढिल्लों, कुलदीप गोपेरा, सुबे सिंह मलिक, पंकज गुप्ता व शिक्षक, गैर शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।