करनाल (हप्र) : भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ने केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट को किसान, मजदूर और कमेरा वर्ग विरोधी बताया है। यूनियन के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने कहा कि किसानों की 65 प्रतिशत आबादी को केवल तीन प्रतिशत बजट आवंटित किया गया। टोटल बजट 48.21 लाख करोड़ का है और कृषि के लिए केवल एक 1.52 लाख करोड़ यानी केवल 3.15 प्रतिशत रखा गया। एनडीए सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह पूंजीपतियों की हितैषी सरकार है।