नयी दिल्ली, 24 जुलाई (एजेंसियां)
Rahul Kisan Meeting: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किसान नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद बुधवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी किसानों का हक है और यह सुनिश्चित करने के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटन इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल सरकार पर दबाव बनाएंगे।
राहुल गांधी से किसान नेताओ ने मुलाक़ात की
शंभु बॉर्डर पर जश्न pic.twitter.com/21N5RPmRXP
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) July 24, 2024
किसान नेताओं ने राहुल गांधी के संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की बात कही थी। हमने आकलन किया है कि ये बिल्कुल किया जा सकता है। इस बारे में हमने किसान नेताओं के साथ बैठक की।”
किसानों और नेता विपक्ष राहुल गांधी की मुलाक़ात
“राहुल जी ने सदन में हमारे मुद्दों को उठाने और हमें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.” – किसान
“हरियाणा सरकार ने हमारे साथ बदसलूकी की है, राहुल जी ने उन्हीं ज़्यादती करने वाले पुलिसवालों के हाथों इंसाफ़ दिलाने का वादा किया है” -… pic.twitter.com/euJEhEoLdz
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 24, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘हमने तय किया है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं से चर्चा कर, हम सरकार पर एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए दबाव बनाएंगे।” बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एमएसपी की कानूनी गारंटी किसानों का हक़ है। ‘इंडिया’ गठबंधन ये हक़ उनको दिला कर रहेगा।”
भट्टा-पारसौल से श्री @RahulGandhi जी ने ‘सड़क’ से किसानों को हक़ दिलाने का संघर्ष शुरू किया
तबसे लेकर अबतक किसानों की हर लड़ाई में उनका साथ दिया, उनकी “आवाज़” ज़ोर शोर से उठाते रहे है
और आज ‘संसद’ में नेता प्रतिपक्ष बनाने के बाद, सबसे पहला जिस “Non Political” दल से मिले वो… pic.twitter.com/2hJO37R5I7
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) July 24, 2024
इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी मौजूद थे।
इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के 12 किसान नेता शामिल थे। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को अपने-अपने राज्यों में किसानों के सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।