यमुनानगर/जगाधरी, 24 जुलाई (हप्र/निस)
बजट पर बोलते हुए कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने कहा कि इसमें हर वर्ग की अनदेखी की गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के रोजगार के नाम पर कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र से चुराकर केवल इंटर्नशिप का
वादा किया है। रेलवे व अन्य केंद्रीय विभागों को निजीकरण की तरफ धकेलकर एससी व पिछड़े वर्ग के हितों पर कुठाराघात करने का काम किया है।
बतरा ने कहा कि रिक्त पड़े पदों पर युवाओं को नियुक्त करने के बारे में कोई काम नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा मध्यम वर्ग व छोटे दुकानदार, लघु उधोग को कोई राहत नही दी गयी है।
किसानों को डीजल और खाद, बीज व कीटनाशकों की महंगाई पर सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अनुसूचित जाति और पिछड़ेे वर्ग के बच्चों को रोजगार देने की कोई बात इस बजट में नहीं है। मध्यम वर्ग के बच्चे जो मजबूरी के चलते रोजगार की तलाश में विदेशों में जा रहे उसके बारे में कोई प्रावधान सरकार ने बजट में नहीं किया।