रेवाड़ी, 24 जुलाई (हप्र)
पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर शातिर बदमाशों ने एक युवक को लिंक भेजा और टॉस्क के माध्यम से उससे 1.29 लाख रुपये ठग लिये। कसौला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बोलनी के महीपाल सिंह कुछ दिन पूर्व उसे पार्ट टाइम जॉब करने का मैसेज मिला था। बात करने पर फोनकर्ता ने उससे टेलीग्राम सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने को कहा। इसे लेकर उन्होंने एक लिंक भी भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे कुछ टॉस्क दिये गए, जिसे पूरा करने पर उसे बोनस भी दिया गया। कुछ समय बाद उन्होंने कुछ पेमेंट डिपोजिट करने को कहा। चार दिनों तक उन्हें टॉस्क का खेल चलता रहा। इस दौरान वह उस खाते में 129120 रुपये डाल चुके थे और लगातार उन्हें बोनस मिलता रहा। जब उन्होंने एप से पैसे अपने खाते में डालने की कोशिश की तो एप पर खाता फ्रीज कर दिया गया। इसके बाद उन्हें फ्रॉड का अहसास हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।