भिवानी, 24 जुलाई (हप्र)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भिवानी कमेटियों ने संयुक्त रूप से स्थानीय राजपूत धर्मशाला में राजनीतिक कन्वेंशन का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों किसान, मजदूरों व आम नागरिकों ने भाग लिया। कन्वेंशन की अध्यक्षता दोनों पार्टियों की और से तीन सदस्यी अध्यक्ष मण्डल कामरेड विनोद कुमार, फूल सिंह इन्दौरा व महिला नेता सन्तोष देशवाल ने की। मंच संचालन वामपंथी नेता कामरेड ओम प्रकाश ने किया।
कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए राज्य के प्रमुख वामपंथी व किसान नेता कामरेड इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि लोकसभा की तरह ही राज्य में भाजपा को हराना वामपंथी पार्टियों का मुख्य लक्ष्य है, क्योंकि पिछले दस वर्षों में उसकी आर्थिक नीतियाें ने कमेरे वर्ग मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी व कर्मचारियों पर कुठाराघात किया है, परिणामस्वरूप भंयकर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ा है व कानून व्यवस्था का दिवालिया निकल गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह जिम्मेदारी है कि भाजपा विरोधी वोटों का विभाजन रोकने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करे तथा गठबंधन के सच्चे सहयोगियों के साथ सीटों का तालमेल करे, अन्यथा वामपंथ हरियाणा में अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा तथा इसकी शुरुआत भिवानी विधानसभा सीट से की जायेगी।
कन्वेंशन में सभी वक्ताओं ने केन्द्रीय बजट की घोर निंदा की और बजट को कारपोरेट के हित में तथा आम जनता के विरोध में बताया। कन्वेंशन में समाज कल्याण विभाग के सेवानिवृत अधिकारी सत्यवान को सम्मानित किया गया।
कन्वेंशन को द्रोणाचार्य अर्जुन अवार्डी आसन सांगवान, कामरेड सतबीर सिंह, मास्टर शेर सिंह, कामरेड अनिल कुमार, दयानन्द पुनिया, सुखदेव पालवास, सज्जन सिंगला, डॉ. दयानन्द, करतार ग्रेवाल, मास्टर जगरोशन नफे सिंह स्योराण, बिमला घनघस, कमलेश भैरवी, बलजीत शर्मा, सुरजभान धनकड़, रणधीर कुंगड़, इन्जिनियर अनुराग, नरेन्द्र सिंह व सुरजीत मरेठा ने भी संबोधित किया।