जींद, 24 जुलाई (हप्र)
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि शरीर में किसी भी अंग के अन्दर कमी आने की वजह से सामाजिक दृष्टि से उसमें हीनता का भाव जागृत नहीं हो, इसके लिए उसे सक्षम बनाने के लिए हमें कार्य करना चाहिए, ताकि वह अपनी सक्षमता से किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सके। यह बात उन्होंने बुधवार को 280 दिव्यांगों को लगभग 75.46 लाख रुपये की लागत के उपकरण वितरित करते हुए कही। रेडक्रॉस परिसर में आयोजित समारोह में डीसी ने कहा कि दिव्यांग भी समाज का अभिन्न अंग हैं। उन्हें भी अपने जीवन को पूरे आत्म सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। दिव्यांगजनों के प्रति प्रशासन संवेदनशील है और यह संवेदनशीलता दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं में साफ दिखाई भी देती है। उपायुक्त ने इस दौरान दिव्यांगजनों को 132 मोटराइज्ड साइकिल, 57 ट्राईसाइकिल, 48 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 34 श्रवण यंत्र व 9 वाकिंग स्टिक वितरित किए। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रवि हुड्डा ने कहा कि दिव्यांगजन की डाक्टरी जांच के पश्चात ही उनको नियमानुसार सहायक उपकरण वितरित किए जाते हैं।