मंडी अटेली, 24 जुलाई (निस)
अटेली क्षेत्र के गांव नावदी में बाबा दाता साहब शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा नेता कुलदीप यादव ने शिरकत कर पौधरोपण किया। कुलदीप यादव ने कहा कि पृथ्वी पर पेड़-पौधे अति आवश्यक हैं जिनके बिना मानव जीवन संभव नहीं है। पेड़-पौधों के द्वारा मानव को ऑक्सीजन व औषधियां प्राप्त होती हैं। आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है। कुलदीप यादव ने अपने निजी कोष से पर्यावरण संरक्षण के लिए समिति को 51 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। साथ अन्य कार्यों के लिए 11 हजार एवं नावदी के युवाओं के लिए खेल सामग्री के लिए 11 हजार रुपए भेंट किये। समिति व नावदी ग्रामवासियों ने कुलदीप यादव का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में हमारी सुविधा के लिए कहीं सड़कों का जाल तो कहीं रेलवे की लाइनों का दोहरी करण के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होती है। उनकी भरपाई के लिए अनेक पेड़ लगाए जाते हैं। जिनको बड़ा होने में पूरा समय लगता है। उन्होंने बताया कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकें।