जगाधरी, 24 जुलाई (निस)
हरियाणा के कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर में लोगों से संवाद करते हुए बताया कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को दूरदृष्टि से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह समग्र और समावेशी बजट है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को नयी उड़ान देगा।
उन्होंने यह बजट किसान, युवा, महिला और गरीबों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला भी बताया। कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यह बजट तो ट्रेलर है। मोदी सरकार की प्रतिबद्धता स्वर्णिम युग की है। खेती किसानी के लिए 1.52 लाख करोड़ का बजट सामान्य बात नहीं है। कंवरपाल ने कहा कि मोदी सरकार का किसानों के प्रति समर्पण है। उन्होंने कहा कि 11 हजार 500 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर खर्च होंगे। मोदी सरकार ने ऐसी 25 हजार बस्तियों को चिन्हित किया है, जिन्हें सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम सड़क योजना के तहत अब तक 6 लाख किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं। पिछले 10 वर्ष में देश की दशा और दिशा सुधरी है। मोदी सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है।