बड़ागुढ़ा, 24 जुलाई (निस)
डबवाली को जिले का दर्जा मिलने की संभावना के चलते बड़ागुढ़ा में बुधवार को आसपास गांवों के लोगोें की महापंचायत बुलायी गयी और 4 घंटे तक सांकेतिक धरना दिया गया। इसमें मांग की गई कि डबवाली अगर जिला बना तो उसमें बड़ागुढ़ा और रोड़ी थाना क्षेत्र के गांवों को शामिल न किया जाये और उन्हें सिरसा जिले से ही जोड़ा जाये। यदि ऐसा नहीं किया गया तो सरकार के फैसले का भारी विरोध होगा। इस मौके पर 21 सदस्यों की कमेटी गठित की गई, जो 29 जुलाई को डीसी से मिलेगी और मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार को बड़ागुढ़ा में कई गांवों के लोगों ने एकत्रित होकर निर्णय लिया कि बड़ागुढ़ा, रोड़ी थाना क्षेत्र के गांवों को डबवाली संभावित जिले की बजाय सिरसा जिले में ही बरकरार रखा जाए। बुधवार को बड़ागुढ़ा में महापंचायत और सांकेतिक धरने में किसान यूनियन के प्रधान बाबा गुरदीप सिंह झीडी, राष्ट्रीय किसान मंच से लक्खा सिंह अलीकां, किसान नेता सिकंदर सिंह रोड़ी चढूनी सहित अन्य संगठनों ने सम्बोधन करते हुए कहा कि सरकार अपनी मनमर्जी न करे। डबवाली को अगर जिला बनाकर उसमें बड़ागुढ़ा और रोड़ी थाना के गांवों को इसमें शामिल किया गया तो सरकार का भारी विरोध होगा। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन गुरदेव सिंह गुदर, सरपंच एसोसिएशन प्रधान सुखविंदर सिंह मौजूद थे।