बीबीएन, 25 जुलाई (निस)
रोटरी क्लब बद्दी डिस्ट्रिक्ट 3080 ने बुधवार शाम को 25वीं इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित की। रोटेरियन राजपाल सिंह समारोह में मुख्यातिथि व विशेष अतिथि के रूप में रोटेरियन राजबीर कौर, अरुण मोंगिया व चारु मोगिया शामिल रहे। रोटरी क्लब बद्दी ने अपने नए पदाधिकारियों को वर्ष 2024-25 के लिए जिम्मेदारी सौंपी। इसमें क्लब के सचिव की कमान दीपक जांगरा ने अनुभव भसीन को सौंपी। अध्यक्ष की जिम्मेदारी कार्तिक शर्मा ने कविता बंसल को सौंपी। कविता बंसल ने कहा कि 2023-24 का कार्यकाल बेहतरीन उपलब्धियों भरा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा। औद्योगिक शहर बद्दी के लिए रोटरी क्लब की तरफ से ब्लड बैंक स्थापित किया जाएगा।
अध्यक्ष कविता बंसल ने कहा कि उनके भविष्य के कार्यक्रमों में एनवायरमेंट प्रोजेक्ट, मेडिकल प्रोजेक्ट, यूथ डिवेल्पमेंट प्रोजेक्ट, लिटरेसी प्रोजेक्ट, सोशल प्रोजेक्ट सहित अन्य कार्यक्रम शामिल रहेंगे। इसके अलावा ब्लड डोनेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, किसानों की जागरूकता, रन फॉर ग्रीन, योग व मेडिटेशन री प्लांटेश सहित अन्य जरूरी कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नए साल के लिए टीम निर्धारित की गई जिसमें विपिन गुप्ता, अनुभव शर्मा, रतन सूद, राजेश बंसल, सी एल भारद्वाज, कार्तिक शर्मा, दीपक झांगा, डॉ. रमन गुप्ता, डॉ. बिमला भारद्वाज, रेणु बंसल, सुभाष भट्ट, नरेश शर्मा, अतुल गुप्ता, संजय अग्रवाल, संगीता सूद, कामिनी शर्मा, रश्मि सूद, भावना कौशिक, अलका गुप्ता, जगदीप सिंह, सतीश कौशल, आशुतोष मिश्रा सहित अन्य शामिल रहे।