चंडीगढ़, 25 जुलाई (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार किसानों के प्रति बदले की भावना से काम कर रही है। सरकार का लगता है कि इस वर्ग के कारण उसे लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया। इसलिए किसानों से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की राशि को पूरी तरह से खर्च भी नहीं किया जा रहा है। वे बृहस्पतिवार को राज्यसभा में आम बजट और जम्मू कश्मीर के बजट पर संयुक्त चर्चा के दौरान बोल रहे थे।
सुरजेवाला ने इसे ‘कुर्सी बचाओ, सहयोगी बचाओ और हार का बदला लेते जाओ बजट’ करार देते हुए कहा कि सरकार को देश के अन्नदाता किसानों की कराह, गरीब की लाचारी और बेरोजगार युवा की चिल्लाहट सुनाई नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के विभाजन में फंसे सत्ता में बैठे लोग इतने अंधे हो गए हैं कि उन्हें किसान, गरीब और युवा भी जाति नजर आते हैं। सुरजेवाला ने कहा कि बजट ‘खेत, खेती और खेतिहर विरोधी’ है। पिछले दस साल में इस सरकार ने देश के 72 करोड़ अन्नदाता किसानों की ‘पीठ पर लाठी और पेट पर लात मारी है’। उन्होंने कहा कि इन किसानों के शरीर के घाव तो मिट गए पर आत्मा पर लगे घाव के निशान अभी तक ज्यों के त्यों हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने किसानों पर गोलियां चलायी, जीप से कुचलवाया और तीन कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों का उत्पीड़न किया।