रेवाड़ी, 25 जुलाई (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को रामपुरा थाना में तैनात एक सब इंस्पेक्टर व एक एएसआई को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगी गई थी।
शहर के मोहल्ला कुतुबपुर के संजू सैनी ने बताया कि 9 माह पहले दीपावली पर रामपुरा थाना पुलिस ने उनके घर से पटाखे पकड़े थे और उस पर केस दर्ज किया था। इस केस वह कोर्ट में लगातार पेशी पर जा रहा था। इस बीच रामपुरा थाना में तैनात एएसआई त्रिदेव ने उसे फोन कर कहा कि इस पटाखे के केस में उसके छोटे भाई का भी नाम है। उसके भाई का नाम कटवाना है तो 50 हजार रुपये लगेंगे। वह लगातार उनसे विनती करता रहा लेकिन वह रिश्वत की मांग पर अड़ा रहा। बाद में इस केस में सब इंस्पेक्टर मनोज भी शामिल हो गया। दोनों पुलिस अधिकारियों ने धमकी दी कि अगर 50 हजार रुपये नहीं दिये तो उसके भाई पर भी केस चलेगा। संजू ने बताया कि दोनों अधिकारियों से 30 हजार रुपये में बात बन गई। इसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी। तत्पश्चात दोनों पुलिस अधिकारियों को पकड़ने के लिए एसीबी ने जाल बिछाया। बृहस्पतिवार को संजू रामपुरा थाना में 30 हजार रुपये लेकर पहुंचा और जैसे ही उन्हें ये रुपये दिये तो पहले से ही तैयार एसीबी टीम ने इशारा मिलते ही उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी थाना में दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने का एक माह में यह दूसरा मामला है।