पानीपत, 25 जुलाई (हप्र)
सिविल अस्पताल में बृहस्पतिवार को चार बच्चों की तबीयत खराब होने पर भर्ती करवाया गया। सभी बच्चे बरसत रोड स्थित करनाल के गांव पूंडरी के रहने वाले है और पूंडरी के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढते है। सिविल अस्पताल में परिजनों ने बताया कि बच्चों ने स्कूल में मिड डे मील खाया था और उसके बाद से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। खाना खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों को उल्टियां होने लगीं, उन्हें पेट दर्द और चक्कर आने लगे। हालांकि आनन-फानन में स्कूल के अन्य बच्चे उन्हें गांव के बस अड्डे स्थित मेडिकल स्टोर पर ले गए। उसके बाद कुछ बच्चों ने अपने घर जाकर इसकी जानकारी दी और सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन चार बच्चों को लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचे पर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते एनएचएम के डॉक्टर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। बच्चों के परिजनों का दावा है कि मिड डे मिल की खिचड़ी खाने से अन्य कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन चार बच्चों भारती, नवीन, कृष और धैर्य को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।