समालखा, 25 जुलाई (निस)
केंद्रीय बजट के खिलाफ अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त तत्वावधान में उपमंडल परिसर में धरना, प्रदर्शन किया और एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव राजेंद्र और किसान सभा के जिला सचिव राजपाल ने केन्द्रीय बजट को किसान मजदूर विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में अनुमानित जीडीपी गणना डेटा हेराफेरी का एक और प्रयास है। जीडीपी में नोमिनल वृद्धि 10.5 प्रतिशत अनुमानित है। वास्तविक जीडीपी में 6.5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है जिसको कोर सैक्टर की मुद्रास्फीति दर को कम करके 3 प्रतिशत की दर से गणना की गई है। इसमें 9.4 प्रतिशत की उच्च खाद्य मुद्रास्फीति दर शामिल नहीं की गई है। एसडीएम को सौंपे 12 सूत्री मांग-पत्र में यूनियन ने फसल पोर्टल प्रणाली को तुरंत रद्द करने की मांग की, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के बीच वर्षों से जारी सीमा विवाद का स्थाई समाधान निकालने की मांग उठाई। इस अवसर पर यूनियन के राज्य सचिव राजेंद्र, जिला सचिव दयानंद पंवार, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ़ सुरेंद्र मलिक, सचिव राजपाल मौजूद थे।