पिहोवा, 25 जुलाई (निस)
कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद सुशील कुमार के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि कारगिल में भारत के रणबांकुरों का दुश्मन के खिलाफ किया गया सिंहनाद वर्ष 1999 से लेकर आज तक उसी वेग से गूंज रहा है। भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता ने दुश्मन को एक बार फिर यह बता दिया कि उसके रहते तिरंगे की आन-बान और शान में रत्ती भर की भी कमी नहीं आ सकती। इस अवसर पर सचिन मित्तल ने कहा कि कारगिल युद्ध में मांभारती की रक्षा के लिये हमारे वीर जवानों ने पराक्रम की नई परिभाषा लिखी। भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में जिस प्रकार की परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा, उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
इस अवसर पर युधिष्ठिर बहल, रमेश मौर्य,अरूण मित्तल, विकास शर्मा, प्रदीप गर्ग, सचिन कुमार, अशीष गुप्ता, सुनील गर्ग आदि उपस्थित थे