भिवानी (हप्र): एनएसयूआई छात्र नेता नमन शर्मा, मंजीत सारसर व अजीत कुमार ने लोहारू एसडीएम को मांगपत्र सौंपकर लोहारू मुख्य मार्ग पर स्थित राजकीय महाविद्यालय, बहुतकनीकी महाविद्यालय व राजकीय महिला महाविद्यालय के समक्ष गतिरोधक बनवाने की मांग की, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। मांगपत्र सौंपते हुए छात्र नेता नमन शर्मा, मंजीत सारसर व अजीत कुमार ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय, बहुतकनीकी महाविद्यालय व राजकीय महिला महाविद्यालय लोहारू मुख्य मार्ग पर स्थित है। जो कि एक साथ ही है। उन्होंने बताया कि इन शिक्षण संस्थानों में रोजाना हजारों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं लेकिन इस मार्ग पर गतिरोधक न होने के कारण यहां पर हमेशा सड़क दुर्घटना होने का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि यहां पर गतिरोधक न होने के कारण हादसे तो होते रहते हैं। ऐसे में यहां पर किसी बड़ी दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि इस मार्ग पर गतिरोधक बनाया जाए। एनएसयूआई छात्र नेताओं ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपते हुए गतिरोधक बनाने की मांग को जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई। इस अवसर पर आशीष सैनी, अंकित कुमार, देवेंद्र, कृष्ण, हरीश, केशव, सुधीर सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।