भिवानी (हप्र): अखिल भारतीय किसान सभा एक प्रतिनिधि मण्डल ने गांव बापोड़ा, बीरण व सागवान गांव के खेतों में दौरा करते हुए खेतों में खड़ी कपास फसल में लगी सफेद मक्खी के प्रकोप से होने वाले नुकसान का जायजा लिया। प्रतिनिधि मण्डल में किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उप प्रधान कामरेड ओमप्रकाश, भिवानी ब्लाक सचिव प्रतापसिंह सिंहमार व धर्मबीर दुहन शामिल थे। उन्होंने कहा कि मौसम में अत्याधिक गर्मी पड़ने से खेतों में खड़ी कपास फसल पर सफेद सूंडी ने हमला कर दिया है। यह कीट कपास के पौधे के नीचे पत्तों को खा जाता है, जो पीले पड़कर पौधे की बढ़त को रोक देते हैं और उसके इस हमले से पौधा पीला पड़कर खत्म हो जाता है। सागवन गांव के किसान धर्मबीर दुहन ने बताया कि यह बीमारी कीटनाशक दवाइयों के काबू भी नहीं आ रही है।