बाबैन, 25 जुलाई (निस)
लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने बाबैन के गांव सुनारियां में 11 लाख, 98 हजार रुपए से धर्मपाल जोगी के घर तक बनी गली का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया है कि सुनारियां गांव के लिए उनके द्वारा अब तक करीब दो करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। विधायक ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में हरियाणा को कुछ भी नहीं मिला। विधायक मेवा सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि आज गांव के शिव मन्दिर से लेकर धर्मपाल जोगी के घर तक बनी जिस गली का उद्घाटन किया गया है, उसकी लागत 11 लाख, 98 हजार रुपये है। इसके अलावा 7 लाख, 77 हजार रुपये की लागत से कालवा रोड़ से धर्मबीर जोगी के घर तक गली बनवाई गई है। मार्केटिंग बोर्ड की एक सड़क सुनारियां से बीड़ कालवा रोड तक 26 लाख, 50 हजार रुपये की लागत से बनवाई गई है। इसके अलावा एक करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से अकालगढ़ से बाबैन (वाया सुनारियां) सड़क को मंजूरी मिल चुकी है, जो जल्दी ही शुरू होगी।