रेवाड़ी (हप्र): ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को अपनी मांगों को लेकर बावल में जोरदार प्रदर्शन किया और मंत्री डॉ. बनवारी लाल के आवास का घेराव किया। प्रदर्शन को देखते हुए बावल के डीएसपी श्योराण व बावल थाना प्रभारी लाजपत पुलिस टीम के साथ मंत्री के निवास पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कर्मचारी मंत्री को ही ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे। यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेन्द्र धीमान, महामंत्री अमरीक सिंह, मुख्य सलाहकार विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि 8 माह पूर्व सरकार से हुई बातचीत में उनकी 21 मांगों को लेकर चर्चा हुई थी। जिस पर सरकार ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शन करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ. बनवारी लाल के निवास पर पहुंचे लेकिन मंत्री उनकी समस्या सुनने तो दूर ज्ञापन लेने तक भी नहीं पहुंचे। जिससे रोषित कर्मचारियों ने उनके आवास का घेराव किया। जब 2 घंटे इंतजार करने के बाद भी मंत्री उनके पास नहीं पहुंचे तो मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि वे 6 अगस्त को सिंचाई मंत्री अभय सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे और 22 अगस्त को नारायण गढ़ पहुंचे रहे मुख्यमंत्री नायब सैनी का घेराव करेंगे।