रेवाड़ी, 25 जुलाई (हप्र)
मेटल व्यापारी के 20 लाख रुपये लेकर फरार हुए नौकर का तो अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब नौकर के घर से 20 लाख रुपये बृहस्पतिवार को बरामद हो गए। नौकर रुपयों का बैग घर छोड़कर फरार हो गया था। रुपये मिलने के बाद व्यापारी ने राहत की सांस ली है।
समाचारों के अनुसार नगर के सेक्टर-4 के मेटल व्यापारी विरेंद्र कुमार ने 22 जुलाई को जिला के गांव रसूली के नौकर नीरज को 20 लाख रुपये देकर रेवाड़ी बस स्टेंड से बस द्वारा दिल्ली के लिए रवाना किया था। ये रुपये विरेन्द्र के दोस्त को देने थे। नीरज पिछले 12 सालों से विरेन्द्र के पास काम कर रहा था और मालिक को उस पर पूरा भरोसा था। लेकिन नौकर ने दोस्त को रुपये नहीं पहुंचाए और गायब हो गया। विरेन्द्र ने कई बार फोन किया तो उसका फोन ऑफ आ रहा था। उसने बस स्टैंड पुलिस चौकी पर नौकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। नीरज के बारे में जब उसके पिता से बात की गई तो उसने बताया कि रुपयों का बैग नीरज घर पर छोड़ गया है। यह सूचना मिलते ही पुलिस उसके घर पहुंची और रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया। परिजनों ने बताया कि 22 जुलाई को नीरज यह बैग घर पर छोड़कर चला गया था। उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं है। चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा कि परिजनों से पूछताछ करने के बाद 20 लाख रुपये नौकर के घर से बरामद कर लिये गए हैं। रुपयों की मालिक विरेन्द्र ने शिनाख्त की है। नौकर की तलाश की जा रही है।