झज्जर/रोहतक, 25 जुलाई (हप्र/निस)
राजनीतिक नवीन जयहिंद ने कहा कि ईडी और सीबीआई के डर से विपक्ष ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। जयहिंद ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए उन्होंने विपक्ष से समर्थन मांगा है। उनके अनुसार विपक्ष के पास उम्मीदवार न होने के कारण उन्हें राज्यसभा के चुनावी मैदान में आना पड़ा है। वे बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से भी उन्होंने समय मांगा है। जैसे ही उनसे मुलाकात होती है तो समर्थन की अपील की जाएगी। अभी तक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का समर्थन मिलने की उन्होंने बात कही। वहीं रोहतक में नवीन जयहिंद पहरावर की जमीन से प्रशासन का बोर्ड उखाड़ने के मामले में कोर्ट में पेश हुए। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहरावर की जमीन समाज की गौड़ ब्राह्मण संस्था की थी और 36 बिरादरी के संघर्ष के बाद अब समाज को वह जमीन वापस मिल गई है, इसके बाद इस केस का कोई औचित्य नहीं रह जाता है, अब सिर्फ केस के माध्यम से उन्हें परेशान किया जा रहा है।
नेताओं का हो नारको टैस्ट : जयहिंद
गुरुग्राम (हप्र): जयहिंद सेना के सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने कहा कि राजनीति में तमाम नेताओं ने खूब संपत्ति अर्जित की है, उनकी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए। साथ ही उनका नारको टैस्ट भी होना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। जयहिंद बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में वे भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने गुरुग्राम जिले के सभी विधायकों के मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि आम जनता विधायकों से बात करे।