चंडीगढ़, 26 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस में महिला सिपाही (सामान्य ड्यूटी) के 1000 पदों पर भर्ती के लिए पीएमटी (शारीरिक मापदंड) परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पीएमटी प्रक्रिया शुरू की है। पहले दिन चार हजार उम्मीदवारों को पीएमटी के लिए बुलाया गया। शारीरिक मापदंड के लिए खेल विभाग से महिला कोच की ड्यूटी लगी है। अन्य विशेषज्ञ भी पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। आयोग की ओर से ग्रिवेसिंस सुनने के लिए अलग से हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। आयोग का प्रयास है कि पीएमटी के लिए आए उम्मीदवारों के साथ अभिभावक भी प्रबंधों से संतुष्ट होकर जाएं।