चंडीगढ़, 26 जुलाई (हप्र)
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य में फर्जी बिल पेश कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद टैक्स चोरी रोकने की मुहिम को और मजबूत किया गया है और विभाग लगातार टैक्स चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। चीमा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान टैक्स ग्रोथ करीब 6 फीसदी थी, लेकिन आप सरकार आने के बाद यह ग्रोथ 13 फीसदी से ज्यादा हो गई है। इसकी वजह यह है कि विभाग में कई तरह के सुधार किए गए हैं और टैक्स चोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। हरपाल चीमा ने कहा कि हमने अमृतसर में सोने पर बिना बिल वाली फर्मों से 336 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बरामद किए हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इन फर्मों को सोना कहां से मिला और ग्राहकों को कहां से बेचा, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।