राजपुरा, 26 जुलाई (निस)
शंभू बॉर्डर पर पिछले छह महीने से किसान धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार को यहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने से नाराज किसान जत्थेबंदियों ने जाम लगाने और गगन चौक पर धरना देने की चेतावनी दी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बातचीत का दौर शुरू हुआ। किसान नेताओं के साथ बैठक में प्रशासन ने जरूरी मांगें मानने का आश्वासन दिया तो किसानों ने अपना स्थगित कर दिया। बैठक के बाद भारतीय किसान मजदूर युनियन के राष्ट्रीय प्रधान मनजीत सिंह, जसबीर सिंह सिधूपुर, जंग सिंह खेडी,कुंलवत सिंह, सुखविंदर कौर, रेशम सिंह, जसबीर सिंह , कुंलवत सिंह, बलदेव सिंह जीरा ने बताया कि धरने पर बैठे किसान गर्मी से परेशान है। यहां पीने का पानी नहीं है। इसके अलावा टायलेट की भी सुविधा नहीं है। मौके पर मौजूद एडीसी हरविंदर सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि धरनास्थल पर किसानों को आ रही परेशानियों को दो दिन के अंदर दूर कर दिया जाएगा।