घरौंडा, 26 जुलाई (निस)
अराईपुरा गांव में खेत में मिट्टी हटाने को लेकर एक किसान पर हमला हो गया। इस हमले में किसान के पैर पर गंभीर चोट आई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अराईपुरा गांव के निवासी रविंद्र पुत्र कर्म सिंह और उसका भाई संदीप 17 जून की सुबह करीब 9 बजे खेत में काम कर रहे थे। वे दोनों खेत से खराब पौधे हटा रहे थे, तभी पड़ोसी खेत मालिक वहां आ गए और मिट्टी हटाने को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि पड़ोसियों ने रविंद्र और संदीप पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। रविंद्र का कहना है कि हमलावरों ने अपने साथियों को भी बुला लिया और हमला तेज कर दिया। हमलावरों में से एक ने कस्सी से रविंद्र के सिर पर वार किया। कस्सी उसके पैर पर लगी, जिससे गहरा घाव हो गया। घायल रविंद्र को परिवार वालों ने घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
रविंद्र के अनुसार, वह अस्पताल में भर्ती था, लेकिन हमलावरों ने थाने जाकर उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद पुलिस ने रविंद्र के खिलाफ दर्ज केस को रद्द कर दिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि रविंद्र की शिकायत के आधार पर पांच लोगों को नामजद किया गया है।