अम्बाला, 26 जुलाई (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस नेता चित्रा सरवारा ने दूसरे दिन ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान की शुरुआत अम्बाला छावनी के मोती बाग, राजिंदर नगर, श्याम नगर से शुरुआत की। उन्होंने भाजपा सरकार से 10 साल के कुशासन का जवाब मांगा। अम्बाला छावनी के लोगों ने पीने के पानी, बिजली, सड़क, सीवर व सफाई से जुड़ी समस्याएं बताईं। श्याम नगर में चल रही पीने के पानी की समस्या पर चित्रा ने मौके पर की अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान की कोशिश की और इलाका निवासियों के साथ ट्यूबवेल का दौरा किया। चित्रा ने कहा कि छावनी में पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार द्वारा हजारों करोड़ लगाने का दावा किया जाता है, लेकिन आज सभी इलाकों में समस्याओ का अंबार लगा है। करोड़ों रुपये लगने के बाद आज छावनी के सचाई यही है कि यहां चलने के लिए सड़क नहीं हैं, पीने के लिए पानी नहीं है, हॉस्पिटल में इलाज नहीं है, नगर परिषद के अधिकारी बेलगाम हैं।