कुरुक्षेत्र, 26 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मुहिम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कंवलजीत सिंह अजराना ने अपने लाव-लश्कर को साथ लेकर आखिरकार भाजपा का दामन थाम लिया। अलग-अलग 21 गांवों के सरपंचों एवं 30 सभा सोसायटियों के पदाधिकारी भी उनके साथ भाजपा में शामिल हुए। चंडीगढ़ में सीएम निवास पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा एवं सीएम नायब सिंह सैनी ने कंवलजीत सिंह अजराना व उनके समर्थकों को भाजपा में शामिल करवाते हुए पार्टी में उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल, संयुक्त सचिव गुलाब सिंह मुनक, कार्यकारिणी समिति मेंबर टीपी सिंह, बाबा महेश मुनि, मेंबर अंग्रेज सिंह गुराया, साहब सिंह चक्कू मौजूद रहे।
अजराना शुक्रवार को कुरुक्षेत्र से सैकड़ों की संगत लेकर चंडीगढ़ के लिए निकले। सीएम निवास पर पहुंचकर अलग-अलग गांवों के 21 सरपंचों तथा 30 सभा सोसायटियों के पदाधिकारियों एवं मौजूद संगत को साथ लेकर वे भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि सिख कौम की हितैषी होने का प्रमाण देते हुए भाजपा ने अब तक ऐसे कई कार्य कर दिए हैं, जो कि सिखों के लिए आज तक किसी भी राजनीतिक दल नहीं कर सका। सबसे बड़ी बात तो भाजपा नेताओं की गुरु घर के प्रति श्रद्धा की है, चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, पूर्व सीएम मनोहर लाल या फिर प्रदेश के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी हों।