मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 26 जुलाई
विधायक दुड़ाराम द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित की गई प्रगति रैली के आयोजन के बाद जिला भाजपा में रोष व्याप्त है। मुख्यमंत्री कार्यालय को जिला प्रशासन द्वारा दी गई गलत जानकारी के के कारण पहले ही जिला सूचना एवम् लोक संपर्क अधिकारी पर गाज गिर चुकी है। जबकि दूसरी तरफ जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने विधायक के प्रति गहरा रोष जताया है। शुक्रवार को सौ से भी अधिक कार्यकर्त्ताओं ने रेस्ट हाऊस में एकत्रित होकर विधायक और भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव भवानी सिंह के प्रति रोष व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने सीएम की आईटी सैल प्रमुख कंवल चौधरी के आवास पर चाय रखवाई थी लेकिन उस समय विधायक ने यह कहकर इसे खारिज कर दिया कि इससे जनसभा डिस्टर्ब होगी। लेकिन विधायक ने संगठन को अंधेरे में रखकर अपने खासमखास भवानी सिंह के गांव बोसवाल में उसके निवास पर चाय रखवा दी। जबकि पार्टी प्रधान तक को इसकी जानकारी नहीं थी।
जनसभा में भी मंच पर प्रोटोकॉल का ध्यान न रखते हुए जिला प्रधान व महिला जिला प्रधान को कुर्सी के लिए मशक्कत करनी पड़ी। इन बातों को लेकर आज कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी कार्यालय पहुंचे और जिला प्रधान बलदेव ग्रोहा के समक्ष अपना रोष जताया तथा सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने को कहा। कार्यकर्ताओं ने एक सुर में भवानी सिंह को पदमुक्त करके पार्टी से निकालने की मांग की।