भिवानी, 26 जुलाई (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला ने कहा कि व्यापारियों का राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक बजरंग गर्ग के नेतृत्व में पानीपत में होगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भिवानी प्रधान डॉ. पवन बुवानीवाला ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान करेंगे।
इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में प्रदेशभर में सभी ट्रेड के व्यापारी व उद्योगपति बड़ी तादाद में भाग लेंगे। सम्मेलन में व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्या पर विचार किया जाएगा, ताकि उन समस्याओं काे हल करवाया जा सके। व्यापारियों व उद्योगपतियों की समस्याओं को कांग्रेस अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करेगी। डॉ. पवन बुवानीवाला ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में हमने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काफी सुविधा व छूट दिलवाने का काम किया था, जिसमें हलवाईयों पर भट्टी टैक्स, दालों, खल, खाद्य, सब्जी व फलों पर टैक्स कम करवाने के साथ-साथ अनेक वस्तुओं पर से वेट व मार्केट फीस कम कर दी थी। कांग्रेस सरकार बनने पर व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें दिलवाने का काम पहले की तरह किया जाएगा।