दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 27 जुलाई (एजेंसी)
इस्राइली हवाई हमलों में शनिवार को मध्य गाजा में एक स्कूल और एक अस्पताल को निशाना बनाया गया। हमलों में 30 लोगों की मौत हो गई। ये हमले ऐसे समय में हुए, जब फलस्तीन के वार्ताकार प्रस्तावित संघर्षविराम पर चर्चा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों से मिलने की तैयारी कर रहे थे। इस्राइली हमले में दीर अल-बलाह में एक स्कूल में शरण लिए हुए 30 लोग घायल हो गए। घायलों को अल अक्सा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, इस्राइली सेना ने कहा कि उसने हमास की कमान एवं नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया, जिसका इस्तेमाल हथियार रखने और हमलों की योजना बनाने के लिए किया जाता था। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को अन्य हमलों में 11 लोग भी मारे गये।